March 30, 2023
Chicago 12, Melborne City, USA
अन्तर्राष्ट्रिय समाचार खेल मुख्य समाचार राष्ट्रीय न्यूज़

WPL में यूपी वॉरियर्ज ने रोमांचक तरीके से 3 विकेट से जीत दर्ज की

विमेंस प्रीमियर लीग के रोमांचक मुकाबले में यूपी वॉरियर्ज ने गुजरात जायंट्स को 3 विकेट से हरा दिया। यूपी वारियर्ज की टीम को आखिरी 18 बॉल पर 53 रनो की जरूरत थी, टीम की बल्लेबाज ग्रैस हैरिस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए नाबाद 59 रन बनाये और अपनी टीम को जीत दिला दी। ग्रैस ने 26 बॉल में 59 रन बनाये, उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 3 छक्के लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 226.92 था। ग्रैस को अपनी पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ दी मैच का अवार्ड मिला। इनके आलावा टीम की एक और बल्लेबाज़ किरण नवगिरे ने भी 53 रनो की पारी खेली।

गुजरात जायंट्स की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 169 रनो का स्कार खड़ा किया, जिसमे हरलीन देओल ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाये और अंजलि सर्वानी की बॉल पर पर आउट होकर अर्द्धशतक बनाने से चूक गयी। इनके आलावा सलामी बल्लेबाज़ मेघना ने 24, एश्ले गार्डनर ने 25, हेमलता ने 21 रन बनाये। यूपी वॉरियर्ज की ओर से दीप्ति शर्मा और सोफी एक्स्लेस्टने ने 2 – 2 और अंजलि सर्वानी व ताहिला मैकग्राथ ने 1 – 1 विकेट लिया।
जवाब में यूपी वॉरियर्ज की टीम ने 7 विकेट खोकर 175 रन बनाये और जीत अपने नाम की। गुजरात की किम गार्थ ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए, किम ने तीसरे ओवर में यूपी की 3 बेटर्स को ऑउट कर पवेलियन भेज दिया।

गुजरात की WPL में ये दूसरी हार हैं, जबकि युपी ने अपने पहले ही मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की हैं।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video

X