
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सीजन के फाइनल में आज का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जायेगा। मुकाबले से पहले आईपीएल 2023 की क्लोजिंग सेरेमनी भी आयोजित की जाएगी, जिसमे सिंगर किंग और रैपर डिवाइन अपनी परफॉरमेंस देंगे।
हेड टू हेड:
गुजरात टेटनस का यह दूसरा ही सीजन है, दोनों टीमों के बीच सिर्फ 4 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमे 3 मुकाबलों में गुजरात टाइटंस की टीम ने जीत दर्ज की हैं, वहीं 1 मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत दर्ज की हैं।
पिच रिपोर्ट:
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच से बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है। यहां चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम से बिल्कुल उलट माहौल होगा। तेज गेंदबाजों के लिए पेस और बाउंस होगा तो आउटफील्ड भी तेज होगी। स्पिन गेंदबाजों को इस पिच पर काफी परेशानी होती है। शाम के समय ओस भी अहम भूमिका निभाएगी। यहाँ स्कार डिफेंड करते हुए टीमों ने 5 मुकाबले जीत हैं, वहीं स्कोर चेज़ करते हुए 3 बार जीती हैं।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग 11:
गुजरात टाइटंस : हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल
चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, महीश तीक्षणा, मथीश पथिराना, तुषार देशपांडे
Leave feedback about this