March 30, 2023
Chicago 12, Melborne City, USA
चित्तौड़गढ़ मुख्य समाचार राज्य समाचार

324.700 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा सहित कार जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार,
डीएसटी व पुलिस थाना बेंगू की अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही|

चित्तौड़गढ़। डीएसटी व बेंगू थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही करते हुए शनिवार तड़के 324.700  किलोग्राम अवैध डोडाचूरा सहित कार को जब्त  कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है | वहीं एक अन्य आरोपी को नामजद किया गया है।

      पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने बताया कि  डीएसटी प्रभारी भवानी सिंह राजावत पुलिस निरीक्षक मय टीम ने जिले हाजा में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत बेंगू थाना क्षेत्र के आरोली टाॅल प्लाजा पर एक  संदिग्ध अर्टिका गाड़ी को रुकवाया तो चालक गाड़ी को चालु हालत में छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की तरफ भाग गया तथा गाड़ी की खलासी सीट पर एक व्यक्ति बैठा हुआ दिखाई दिया जिसको जिला विशेष टीम ने यथास्थान बैठे रहने की हिदायत दी तथा जिला विशेष टीम के कुछ सदस्यों ने भागे हुए गाड़ी चालक की काफी तलाश की किंतु अंधेरे का समय  व जंगल होने के कारण चालक भागने में सफल रहा | ड्राइवर द्वारा इस प्रकार गाड़ी छोड़कर भागने से गाड़ी में कोई अवैधानिक वस्तु होने की पूर्ण संभावना होने से प्रभारी जिला विशेष टीम ने उक्त घटना की जानकारी थानाधिकारी बेगू भगवान लाल मेघवाल को दी| थानाधिकारी  आवश्यक अनुसंधान सामग्री लेकर जाप्ते सहित मौके पर पहुंचे |  थानाधिकारी बेगूं ने नियमानुसार गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी के अंदर 15 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टों में भरा हुआ  डोडा चूरा मिला। पुलिस टीम ने आरोपी से उक्त डोडा चूरा अपने कब्जे में रख परिवहन करने हेतु अनुज्ञा पत्र/ लाइसेंस के बारे  में पूछा तो नहीं होना बताया |  जिसपर पुलिस ने अवैध डोडा चूरा का मौके पर वजन किया तो  कुल वजन 3 क्विंटल 24 किलो 700 ग्राम हुआ |  पुलिस ने अवैध डोडा चूरा व कार को जब्त कर आरोपी कालीराणा की ढाणी जैसला जिला जोधपुर निवासी भवरलाल पुत्र रतनाराम विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया | आरोपी से पूछताछ में उसने भागने वाले गाड़ी चालक का नाम जैसला जिला जोधपुर निवासी मुन्नी राम पुत्र सोहनलाल विश्नोई निवासी  होना बताया |

     पुलिस थाना बेंगू पर  उक्त आरोपियों के खिलाफ एनडी पीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान  किया जा रहा है |

उक्त कार्यवाही में निम्न टीम ने सहयोग किया

प्रभारी डीएसटी भवानी सिंह राजावत पु.नि., थानाधिकारी बेंगू भगवान लाल मेघवाल पु.नि. , एएसआई लालचंद , हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह, कांस्टेबल अशोक व श्रीभान  |

                 गौरतलब है कि जिला विशेष टीम ने वर्ष 2022 में अब तक अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए जिले हाजा में विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 33 प्रकरण पंजीबद्ध करवा कर  2.700 किलोग्राम एमडीएमए, 10796.35 किलोग्राम डोडा चूरा, 33.930 किलोग्राम अफीम, 2931 अवैध अफीम के पौधे (कुल वजन 104 किलोग्राम), 3.600 किलोग्राम गांजा, 884440 रुपए, 1 रिवाल्वरनुमा पिस्टल, 2 पिस्टलनुमा देसी कट्टे व 11 जिंदा कारतूस जब्त करवाये हैं | जिला विशेष टीम ने उक्त प्रकरणों में अब तक 36 वाहनों को जब्त  करवा  26 अभियुक्तों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है |

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video

X