
डुंगला- सोनालिका ट्रैक्टर के अधिकृत विक्रेता सिद्धार्थ ट्रेडर्स डुंगला के मालिक भाजपा जिला उपाध्यक्ष सिद्धार्थ तातेड युवा मोर्चा का तीन माह सितंबर से नवम्बर मे सबसे ज्यादा बाजार शेयर 34.4 प्रतिशत हासिल कर पूरे राजस्थान मे नंबर 1 स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि पर सिद्धार्थ तातेड को कम्पनी के मालिक व जॉइंट मैनेजिंग डाइरेक्टर श्री रमन मितल जी, कम्पनी के प्रेसिडेंट श्री विवेक गोयल जी, वाइस प्रेसिडेंट श्री पुष्पेंद्र जी एवम् राजस्थान जोनल हेड श्री नवनीत जी त्यागी एवम् सुखदेव जी द्वारा दिल्ली मे आयोजित कर्यक्रम मे फोटो फ्रेम, मोमेंटो, उपरना पहना कर सम्मानित किया| इस पर सिद्धार्थ तातेड ने बताया की यह सम्मान एरिया पी.एच.सी दीपक जी एवम् इस पूरे क्षेत्र के समस्त किसानो का है जिन्होंने सोनालिका ट्रैक्टर को भारत का नंबर 1 ट्रैक्टर बनाने मे साथ बनाने मे पूर्ण सहयोग किया।
संवाददाता:- प्रवीण मेहता
Leave feedback about this