
साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच चल रही 3 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे टी20 में साऊथ अफ्रीका ने रिकॉर्ड टारगेट चेज़ कर इतिहास रच दिया। रविवार को सेंचुरियन में खेले गए दूसरे टी20 में टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज की टीम पहले बैटिंग करने उतरी और उन्होंने 258 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया, जिसमे जॉनसन चार्ल्स ने धमाकेदार शतक जमाया, उन्होंने 46 बोलों 118 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमे उन्होंने 10 चौके और 11 छक्के लगाए। इनके अलावा काइल मेयर्स ने 51 रन, शेपर्ड ने 41रन और पॉवेल ने 28 रनों की पारी खेली। साउथ अफ्रीका की और से गेंदबाज़ी में जानसेन ने 3 और पार्नेल ने 2 विकेट लिये।
जवाब में साउथ अफ्रीका ने 18.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 259 रन बनाकर रिकॉर्ड चेज किया। टीम की ओर से डीकॉक ने 44 बॉल पर 100 ऋणों कि पारी खेली, हेंड्रिक्स ने 68, मारक्रम ने 38 खेली। गेंदबाज़ी में वेस्टइंडीज ओर से होल्डर, स्मिथ, रिफर और पॉवेल ने 1-1 विकेट लिया।
बुल्गारिया का तोडा रिकॉर्ड:
साउथ अफ्रिका ने बुल्गारिया का रिकॉर्ड तोडा हैं, जिसे बुल्गारिया ने 2022 में बनाया था। बुल्गारिया ने 246 रनों का टारगेट चेज़ किया था।
Leave feedback about this