
वन विभाग राजस्थान सरकार और यूथ एवं इको क्लब राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंगलवाड द्वारा संयुक्त रूप से पौधशाला मंगलवाड में वृक्षों का महत्व एवं वृक्षारोपण पर कार्यशाला आयोजित की गई। इस अवसर पर मोरध्वज शर्मा प्रधानाचार्य राउमावि मंगलवाड द्वारा कार्यशाला की अध्यक्षता की।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिलीप सिंह गौड़ क्षेत्रीय वन अधिकारी निंबाहेड़ा रहे।कार्यशाला का संचालन अध्यापक पूरणमल लोहार द्वारा किया गया। इस कार्यशाला का आयोजन करते हुए यूथ एवं इको क्लब प्रभारी पृथ्वीराज गुर्जर ने विद्यार्थियों को वृक्षारोपण के महत्व पर पाथैय प्रदान किया। वनपाल कैलाश मेनारिया ने उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि गौड़ ने राज्य सरकार द्वारा घर-घर औषधि पौधे वितरण कार्यक्रम,पर्यावरण जागरूकता व वन्य जीव सुरक्षा का संदेश दिया।कार्यक्रम में बोलते हुए अध्यापक पूरण मल लोहार ने कहा कि भारतीय संस्कृति में पुरातन काल से ही हमारे मनीषियों ने तुलसी,पीपल ,बरगद सहित अनेक वृक्षों के औषधीय और पर्यावरणीय महत्व का ज्ञान रखा और हमेशा ही वृक्षों की सुरक्षा के प्रयास किए गए ।कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों को तुलसी, गिलोय, काल मेघ ,अश्वगंधा आदि पौधे वितरित किए गए। इस अवसर पर वनविभाग से निंबाहेड़ा रेंज स्टाफ ,अध्यापक सुरेंद्र कुमार ,विद्यानंद यादव, राजमल जाट और राष्ट्रीय सेवा योजना व यूथ एवं इको क्लब के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
संवाददाता:- प्रवीण मेहता
Leave feedback about this