
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फ़ाइनल 7 से 11 जून के बीच इंग्लैंड के ओवल मैदान में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जायेगा। इसके लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी गयी हैं। भारत की टीम दूसरी बार WTC का फाइनल खेलेगी, इससे पहले 2021 में भारत की टीम फाइनल खेली थी, जिसमे भारत को न्यूज़ीलैण्ड ने 8 विकेट से हराया था। टीम में अजिंक्या रहाणे को शामिल किया गया हैं, वहीं सूर्यकुमार यादव को टीम में जगह नहीं मिली हैं।

WTC के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्या रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट
Leave feedback about this