June 2, 2023
Chicago 12, Melborne City, USA
चित्तौड़गढ़ मुख्य समाचार राज्य समाचार

रोड़जी का खेडा में पेयजल के लिये ,ओपन वेल का आज किया गया शुभ मुहूर्त

मंगलवाड़  

निकटवर्ती इडरा पंचायत के रोड़जी का खेडा गांव में पेयजल संकट को देखते हुए । कुआँ खोदने हेतु आज भूमि पूजन किया गया। इडरा के पूर्व सरपंच चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि रोड़जी का खेडा गांव पिछले कई सालों से  पीने के पानी की किल्लत थी जिसको देखते हुए जिला परिषद से एक ओपन वेल की स्वीकृति  हुई ।जिसका शुभ मुहूर्त आज किया गया। ओपन वेल को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह है ग्रामीणों ने बताया कि इस कार्य के पूरा होने पर हमें पानी के संकट से निजात मिलने की उम्मीद है ।इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि शंकर लाल ढोली ,वार्डपंच रघुवीर सिंह शक्तावत,  शंकर लाल अहीर,भंवर सिंह शक्तावत, चन्दन सिंह शक्तावत,शंकर सिंह, नाथू माली, विष्णु शर्मा, जयप्रकाश,अभय सिंह,सज्जन सिंह, तथा गांव के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video

X