
राशमी थाना के मुरोली गाँव से एक विवाहिता के लापता होने पर पति ने थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई, पूछताछ से पता चला की 15 जनवरी को प्रार्थी की पत्नी राशमी से कपड़ो की खरीददारी के निकली लेकिन उसके बाद घर वापस नहीं लौटी, प्रार्थी के 2 बच्चे है जिन्हे वह छोड़कर चली गयीं है, कई बार फ़ोन से पता लगाने का प्रयास किया गया मगर उसका फ़ोन बंद आया , प्रार्थी ने अपने सभी रिश्तेदारों एवं आस-पास के पड़ोसियों से पता लगाने की कोशिश मगर कुछ पता नहीं चल पाया, पुलिस ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कर विवाहिता की तलाश जारी कर दी है
Leave feedback about this