श्री नाकोड़ा मित्र मंडल एवं सकल जैन समाज मंगलवाड़ के तत्वावधान में आज 14 जनवरी शनिवार को भव्य श्री नाकोड़ा महा पार्श्व भैरव भक्ति संध्या का आयोजन होने जा रहा हे जिसमें बालोंतरा के प्रसिद्ध भजन गायक वैभव बाघमार राहुल पिछौलिया एवं पूरी टीम द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी और सभी भक्तों को नाकोड़ा जी के भजनो का रसास्वादन कराया जायेगा

युवा कार्यकर्ताओं द्वारा सभी तेयारियो को अंतिम रूप दिया जा रहा है सर्वप्रथम सकल जैन समाज के द्वारा भव्य वरघोड़ा दोपहर 1:30 बजे पोषधशाला से निकाला जाएगा जो नगर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ स्कूल में समापन होगा । शाम को 4 बजे से भोजन प्रसादी का आयोजन शुरू हो जायेगा उसके बाद शाम को 7:15 बजे से भव्य भक्ति संध्या का कार्यक्रम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में निर्मित डोम वाले पांडाल में शुरू होगा नाकोड़ा मित्र मंडल के कार्यकर्ताओं के द्वारा विभिन्न नगरो में इस भक्ति संध्या में पधारने हेतु निमंत्रण भी दिये गए हे पूरे नगर को सजाया जा रहा है और हर घर में इस भक्ति संध्या के आयोजन को ले कर अति उत्साह हे।

इस से पहले शुक्रवार को स्थानीय महिला मंडल , बहू मंडल के लिए मेहँदी रस्म एवं गीतो का कार्यक्रम रखा गया जिसमें सभी ने उत्साह से भाग लिया इस आयोजन में सहयोग प्रदान करने वाले सभी भक्तों का श्री नाकोड़ा मित्र मंडल मंगलवाड़ द्वारा आभार व्यक्त किया गया
Leave feedback about this