
डूंगला। उदयपुर में चल रहे संभाग स्तरीय बर्ड फेस्टिवल के दूसरे दिवस संभाग क्षेत्र के पक्षी विद व पक्षी प्रेमी शनिवार को दल प्रभारी पक्षीविद पक्षी प्रेमी विनय दवे के सानिध्य में उपखंड क्षेत्र के बड़वाई व किशन करेरी पक्षी विहार तालाब पर पहुंचे जहां पक्षी प्रेमियों ने तालाब में विचरण कर रहे विभिन्न प्रजातियों के देसी व विदेशी परिंदों के फोटो अपने कैमरे में कैद किए एवं इन दोनों ही तालाबों पर प्राकृतिक नजारा देखकर पक्षी प्रेमी काफी खुश हुए। इन पक्षी भी दो पक्षी प्रेमियों के साथ ही स्कूली बच्चे भी थे जिन्होंने भी इन पक्षियों की प्रजातियों के बारे में जानकारी ली।

पक्षी प्रेमियों का यह दल उदयपुर से मेनार तालाब पर होते हुए किशन करेरी तालाब पर पहुंचा जहां सभी मेहमानों को ग्रीन अर्थ नेचुरल सोसाइटी एवं ग्रामीणों द्वारा राब पिलाकर मेवाड़ी अंदाज में स्वागत किया गया यहां पर बर्ड वाचिंग के बाद यह दल बड़वाई पक्षी विहार तालाब पहुंचा जहां पर सभी मेहमानों को तालाब पर स्थानीय पक्षी प्रेमियों ने बर्ड वाचिंग करवाई एवं मेवाड़ी दाल बाटी खिलाई तो सभी पक्षी विद व पक्षी प्रेमी ग्रामीणों के स्वागत को देखकर काफी खुश दिखे। उदयपुर मुख्य वन संरक्षक आर के खैरवा, मुंबई नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी पूर्व निदेशक डॉ. असद रहमानी, सेवानिवृत्त एसीएफ डॉ शतीश शर्मा, उदयपुर डीएफओ मुकेश सैनी, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ रिंकीता गौरव रेप्टर कंजर्वेशन, सेवानिवृत्त डीएफओ सोयल मजबुर, डीएफओ शैतान सिंह देवड़ा, प्रधानाचार्या पक्षी प्रेमी प्रेरणा नोंसवालिया, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ प्रतिनिधि अरुण सोनी उदयपुर सहित कई पक्षी विद मौजूद रहे।
इन प्रजातियों को देखकर हुए आनंदित… बड़वाई व किशन करेरी दोनों की तालाबों पर देसी व विदेशी परिंदों की कई प्रजातियों को देखकर पक्षी प्रेमी काफी आनंदित हुए जिनमें मुख्यतया सारस क्रेन,बार हेडेड गुंज, पेलीकन, कोरमोरेंट, कोमन कुट, नॉर्थन शोर्वलर, स्पू्नबिल, गेडवाल, गजपांव, पिनटेल, कॉमन पोचार्ड सहित विभिन्न प्रजातियां देखी गई।
संवाददाता:- प्रवीण मेहता
Leave feedback about this