
भादसोड़ा प्रेरणा पब्लिक सी.सै. स्कूल में प्रधानमंत्री जी के परीक्षा पर चर्चा के कार्यक्रम की कड़ी में आज आर्ट एंड ड्रॉइंग्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे कक्षा 9से 12तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया सभी छात्र छात्राओं ने इसमें बड़े उत्साह से भाग लिया। इस अवसर पर मुख्यअतिथि भदेसर उपप्रधान प्रतिनिधि श्रवण सिंह राव विशेष अतिथि विजय सिंह चूंडावत, मंडल अध्यक्ष, गोविंद सोनी प.स.सदस्य ,भादसोड़ा पूर्व सरपंच रमेश चंडालिया, सुरेश आचार्य, युसूफ अली बोहरा, राधेश्याम, जिला सहसंयोजक मनीष दाणी, एवं स्थानीय संस्था के संस्थाप्रधान रमेश शर्मा ,एवं विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे

श्रवण सिंह राव ने बच्चो को परीक्षा पर चर्चा के प्रधानमंत्री जी के मूल उद्देश्य को बच्चो को समजाया। तथा समय का प्रबंधन कर अपनी पढ़ाई को करना चाहिए। जीवन में असफलता से निराशा में नही डूबना है बल्कि दुगुनी ताकत से पुनः प्रयास में लगना है।
कार्यक्रम में भादसोड़ा मंडल अध्यक्ष विजय सिंह चूंडावत ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को इक्कीससो रुपये तथा द्वितीय स्थान पर रहने वाले को ग्यारह सो रुपये देने की घोषणा की ।

संवाददाता:- प्रवीण मेहता
Leave feedback about this