चित्तौड़गढ़:-(राशमी ) शीतलहर से पाला पड़ने पर फसले आई चपेट में , किसानो को भारी नुकसान

बीते 3-4 दिनों से पला पड़ने से खेतों में फसले ख़राब हो चुकि है शीतलहर और तापमान में आई गिरवाट के कारण रबी की फसले ठण्ड के कारण जल चुकी है जिसमे अजवाइन ,सरसों और चना की फसले बर्बाद हो चुकी है किसानो ने आस पास में यापक रूप से चने की बुवाई की थी लेकिन वे फसले भी नष्ट हो चुकी है , राशमी क्षेत्र के किसानो ने बर्बाद हुई फसलों का सर्वे करवा कर, सरकार से राहत हेतु मुआवजे की मांग की है
चित्तौड़गढ़:- (राशमी )मरमी माताजी के दरबार में मामा- भांजे एवं दम्पति ने किया रक्दान , दिया जागरूकता का सन्देश

विशाल रक्दान शिविर में कई युवक एवं युवतियों ने रक्तदान किया जिसमे कुल 91 यूनिट रक्दान हुआ, हर पंचायत ने रक्दान के तहत लगातार चौथी बार शिविर का आयोजन माताजी के दरबार में दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया , रक्त संग्रहण महात्मा गाँधी ब्लड बैंक (भीलवाड़ा )द्वारा किया गया फाउंडेशन की और से आभार व्यक्त कर रक्दान पहचान पत्र दिया गया
चित्तौड़गढ़:-सैनिक स्कूल में छट्टी और नववीं कक्षा में प्रवेश के लिए हुआ पेपर

परीक्षा में इंटेलिजेंस और इंग्लिश का पेपर अच्छा रहा वहीं गणित के पेपर में बच्चे उलझ गए ,हिंदुस्तान जिंक स्कूल एवं बिरला शिक्षा निकेतन में परीक्षा का सेंटर रखा गया
चित्तौड़गढ़:-(निम्बाहेड़ा )क्षत्रिय कुमावत समाज की बैठक में पांच पटेलों ने सामूहिक विवाह सम्मलेन पर की बात

बैठक में विवाह सम्मलेन के निर्णय पर प्रतापगढ़ जिले के गाँव गरियावास में तीज का सामूहिक विवाह सम्मलेन रखने की बात हुई
चित्तौड़गढ़:- सांसद खेल महाकुम्भ के लिए केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर कल पहुंचे चित्तौडग़ढ़

खेलो को जमीनी सत्तर पे बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने सांसद CP जोशी को दी बधाई, सांसद खेल महाकुंभ से खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा एवं उनकी प्रतिभा को दिखाने का मौका मिलेगा जिससे वे भविष्य में देश और राज्य के लिए मैडल जितने की तैयारी कर सके
Leave feedback about this