चित्तौडग़ढ़ :-मण्डफिया सांवलिया जी के दरबार में भक्त ने भेंट की चांदी की बांसुरी

मनोकामना पूर्ण होने पर कहारों की ढाणी निवासी कालू लाल के द्वारा मंदिर में चांदी की बांसुरी भेंट की गई जिसका वजन 110 ग्राम है
चित्तौड़गढ़ :-बानसेन के समीप मोटरसाइकिल और वैन की टक्कर

बानसेन के समीप कल एक बाइक और वेन की टक्कर से एक व्यापारी की मौत हो गई , बताया गया की कल राशमी से सांवलिया जी मदिर जा रहे एक व्यापारी को वेन ने पीछे से आकर टक्कर मार दी युवक का नाम राजकुमार पिता मदन लाल सोनी है जो सांवलिया जी दर्शन करने जा रहा था तभी नेशनल हाईवे पर दुर्घटना में उसकी बाइक को वेन ने पीछे से आकर टक्कर मार दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया आस पास के लोग उसे भदेसर हॉस्पीटल लेकर गए बाद में राजकुमार को चित्तौडग़ढ़ जिला चिकित्सालय लाया गया जहा पे उसकी मौत हो गयी , बाद में भदेसर थाना पुलिस ने आकर उसका पोस्मार्टम करवाया और शव को उसके परिजनों को सौंप दिया
चित्तौड़गढ़ :- (अकोला कला ) जमीन हथियाने के लिए पुलिस वाले ने की एक परिवार के साथ मारपीट

बड़ीसादड़ी पुलिस हेड कॉन्स्टेबल लक्ष्मी लाल ने एक परिवार पर जमीन मामले को लेकर हमाल कर दिया पीड़ित परिवार की किसी प्रकार मदद नहीं हो रही है और नहीं किसी थाने में उसकी F.I.R. दर्ज की जा रही है जिसके तहत पीड़ित परिवार ने चित्तौडग़ढ़ जिला पुलिस SP साहब के पास पहुँच कर मदद की गुहार लगाई जहा पुलिस ने उचित कार्यवाही करने का आदेश दिया
चित्तौड़गढ़ :- शहर की जनता को और भी मिलेगा उच्च स्तर का शुद्ध दूध

शहर में बोजून्दा प्लांट में 1. 25 करोड़ की लागत दूध की जाँच के लिए मशीन लगाई गयी मशीन में दूध की जाँच के बाद ही उससे सप्लाई किया जायेगा अगर किसी भी प्रकार की मिलावट पायी जाती है तो उसे फेक दिए जाने का प्रावधान है
Leave feedback about this