
मंगलवाड़ प्रधानमंत्री ने बच्चो के परीक्षा को लेकर होने वाले तनाव को कम करने को लेकर हुए कार्यक्रम में आज मंगलवाड़ क्षेत्र के कई विद्यालयों में बच्चो ने प्रधानमंत्री जी के इस कार्यक्रम को देखा व इससे बच्चो ने प्रेरणा ली। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंगलवाड़ में कार्यक्रम के दौरान बड़ीसादड़ी विधायक ललित ओस्तवाल ,मौजूद रहे कार्यक्रम के पश्चात बच्चो ने बताया हमे प्रधानमंत्री जी के इस प्रकार संवाद सुनने के बाद काफी आत्मबल आया है । हम प्रधानमंत्री जी के 25 मूल मंत्रो को ध्यान में रख कर तैयारी करेंगे। साथ ही समीपवर्ती राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय इडरा मेभी उक्त कार्यक्रम बच्चो को दिखाया गया इडरा में पूर्व सरपंच चंद्रशेखर शर्मा भी कार्यकर्ता के साथ मौजूद रहे। साथ ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अरनेड, बिलोदा,डूंगला ,में कार्यक्रम बच्चो ने देखा साथ ही क्षेत्र के कई निजी स्कूलों में यू एस ओस्तवाल इंटरनेशनल स्कूल, आदर्श विद्या निकेतन, मंगलवाड़ में भी कार्यक्रम आयोजित कर छात्रों को टी वी आदि के माध्यम से प्रधानमंत्री जी के इस कार्यक्रम को दिखाया गया। मंगलवाड़ में इस अवसर पर भाजपा के इस कार्यक्रम के जिला संयोजक रमेश शर्मा ,मंडल महामंत्री विजय ओस्तवाल, कालू लाल देवडा, लक्ष्मी लाल डोसी,युवा मोर्चा के दुर्गेश पुष्करणा ,किसान मोर्चा के जगदीश जणवा ,व विद्यालय के शिक्षक उपस्थित थे।
Leave feedback about this