डूंगला। उपखंड क्षेत्र के तलावदा गांव स्थित कालिका माता मंदिर परिसर में प्रथम पाटोत्सव के अवसर पर एक शाम अंबे मां कालिका मां के नाम भजन संध्या का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक नगेंद्र कुमार थे। आचार्य रामप्रसाद चाष्ठा, सरपंच प्रतिनिधि देवेन्द्र सिंह ने सभी का स्वागत किया। समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायिका नीता नायक, गायक नरेश प्रजापत व श्रवण सिंदरी थे जिनके भजनो पर डांसर हंसा रंगीली, कृष्णा रंगीली व अन्य ने नृत्य की प्रस्तुतियां दी जिस पर दर्शक भी झूमने लगे। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत सरपंच प्रतिनिधि देवेन्द सिंह ने किया। श्रेष्ठ आयोजन के लिए देवेन्द्र सिंह झाला का स्वागत सभी ग्रामवासीयों की ओर से आचार्य रामप्रसाद द्वारा किया गया। डिप्टी नगेंद्र कुमार ने कहा कि समस्त ग्राम वासियों द्वारा एक अच्छा आयोजन किया गया एवं इस तरह के आयोजन से लोगों में भक्ति भावना जागृत रहती है।
डूंगला क्षेत्र के तलावदा में भजन संध्या में प्रस्तुति देते कलाकार वह मौजूद भीड़।
मनोरंजन
राज्य समाचार
प्रथम पाटोत्सव पर हुई भजन संध्या
- by admin
- December 13, 2022
- 0 Comments
- Less than a minute
- 262 Views
- 6 months ago

Leave feedback about this