
इमरान खान पर देश भर में 83 प्राथमिक दर्ज की गयी, इनमे उन पर जनता को भड़काने, एक महिला न्यायाधीश की अवमानना और आधिकारिक काम में हस्तक्षेप से लेकर हत्या, हत्या के लिए उकसाने आतंकवाद देशद्रोह और ईशनिंदा तक के कई आरोप है
इस बीच पकिस्तान तहरीक-ए-इन्साफ पार्टी के प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान तोशाखाना केस में सुनवाई के लिए शनिवार को इस्लामाबाद के लिए रवाना हुए, इस बीच कुछ समर्थको ने पुलिसकर्मियो से भिड़ने की कोशिश की, हालाँकि पुलिस ने 20 लोगो को गिरफ्तार किया और समर्थको पर बल इस्तेमाल किया, पुलिस की इस कार्रवाही पर इमरान खान भड़क गए , उन्होंने कहा की घर पर उनकी पत्नी बुशरा बेगम अकेली है, यही लन्दन प्लान का हिस्सा है जहा यह प्रतिबद्धता जताई गयी थी की नवाज शरीफ सत्ता में लाया जाये
Leave feedback about this