गरुड़ एक्सप्रेस Blog चित्तौड़गढ़ नशे में धुत्त बल्लकर चालक ने मोटरसाइकिल सवार को कुचला एक कि मौत
चित्तौड़गढ़ मुख्य समाचार

नशे में धुत्त बल्लकर चालक ने मोटरसाइकिल सवार को कुचला एक कि मौत

गलवाड़ नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा के समीप उदयपुर से इलाज करवाकर आ रहे एक व्यक्ति की गत रात टोल नाके के पास बल्कर की टक्कर से मौत हो गईl उसका शव बुरी तरह से कुचल गया थाl तथा एक गंभीर घायल को चित्तौड़गढ़ जिला अस्पताल में रेफर किया।मोके पर हाइवे की एम्बुलेंस व सहायता के लीये कर्मचारी पहुँचे सूचना पर मंगलवाड़ थाने की पुलिस मौके पर पहुची व शव को मोर्चरी पहुँचाया व बल्लकर चालक को हिरासत में लेकर ।वाहन को थाने ले गये। प्रारंभिक जांच में ड्राइवर का नशे में होना पाया गया।मंगलवाड पुलिस ने सुबह पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया

सहायक पुलिस उपनिरीक्षक बलवंत सिंह सारंगदेवोत ने बताया कि डूंगला थाना अंतर्गत अर्थला गांव निवासी 45 वर्षीय कल्याण सिंह पुत्र मनोहर सिंह बीमार था और उसका उदयपुर उपचार चल रहा था। उपचार के लिए ही कल वह बाइक लेकर अपने गांव से उदयपुर गया व लोटते हुए । रास्ते में नारायणपुरा टोल नाके के पास उन्हें पीछे से आ रहे बल्कर ने चपेट में ले लिया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई सिर बुरी तरह से कुचल गया था। देर रात शव जिला चिकित्सालय के मुर्दाघर में रखवाया गया जहां आज उनके भाई सुल्तान सिंह की रिपोर्ट के बाद पोस्टमार्टम करवाया और शव उन्हें सौंप दिया। पुलिस ने दुर्घटना करने वाले बलकार को जप्त कर लिया है।घायल का जिला अस्पताल में इलाज चलरहा है ।

कुछ दिन पहले इसी टोल प्लाजा पर चित्तौड़गढ़ सांसद ने अव्यवस्था को लेकर लगाई थी फटकार ।उसके बाद भी नही हुआ सुधार



संवाददाता:- प्रवीण मेहता
Exit mobile version