
कस्बे में पत्रकार संघ की ओर से शनिवार रात्रि को अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रवीण मेहता ने बताया कि नववर्ष, मकर सक्रांति एवं गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पत्रकार संघ की ओर से शनिवार रात्रि 8 बजे से बस स्टैंड के पास स्थित मिडिल स्कूल प्रांगण में कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। ओस्तवाल ग्रुप ऑफ कॉलेज, ओम शिव संस्थान एवं जन सहयोग से इस कवि सम्मेलन में हास्य व्यंग्य कवि बुद्धि प्रकाश दाधीच, दिनेश बंटी, अर्जुन अल्हड़, सुत्रधार श्रृंगार रस की दीपिका माही, भूमिका भूमि, किर्ती विशेष, वीर रस के निशा मुनि गौड़, शंकर सुखवाल, गीतकार गिरिराज आमेटा आदि कवि अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
Leave feedback about this