
मालवीय लोहार समाज कल्याण एवं विकास महासमिति 16 चोखला उदयपुर संभाग का अष्टम सामूहिक विवाह सम्मेलन 9 फरवरी को कस्बे में आयोजित होगा।
कस्बे के डायमंड क्रिकेट मैदान पर आयोजित होने वाले इस समारोह में मालवीय लोहार समाज कल्याण एवं विकास समिति 16 चौखला उदयपुर संभाग के 39 जोड़ों का पंजीयन हो चुका है जिनका सामूहिक विवाह होगा एवं एक जोड़ा तुलसा जी एवं शालिगराम का होगा। इस प्रकार कुल 40 जोड़ों का विवाह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। एलवा माता चौखला नवयुवक मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश लोहार ने बताया कि उदयपुर संभाग के 16 चोखला के अध्यक्ष यशवंत कुमार मालवीय के निर्देशन में समाज का आठवां सामूहिक विवाह सम्मेलन कस्बे में आयोजित किया जा रहा है जिसके तहत रविवार को प्रातः 10 बजे गणपति स्थापना की जाएगी। इसके बाद 8 फरवरी को प्रातः 8 बजे ग्रह शांति की जाएगी। मुख्य विवाह समारोह 9 फरवरी को होगा जिसके तहत प्रातः 6 बजे बारात आगमन एवं स्वागत होगा। इसके बाद 2100 कलश के साथ प्रातः 6:15 बजे मुख्य बस स्टैंड के समीप स्थित मिडिल स्कूल प्रांगण से शोभायात्रा प्रारंभ होगी जो विवाह स्थल डायमंड क्रिकेट मैदान पर पहुंचेगी। यहां पर प्रातः 8 बजे तोरण की रस्म अदा की जाएगी। इसके बाद 9 बजे आशीर्वाद समारोह एवं 9:15 बजे पाणिग्रहण संस्कार तथा दोपहर बाद तीन बजे विदाई समारोह आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम को लेकर समाज द्वारा तैयारियां जोर शोर से की जा रही हैं एवं समाज के स्थानीय कार्यकर्ता तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं।
Leave feedback about this