गरुड़ एक्सप्रेस Blog चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर ने फसल बीमा रथ को किया रवाना
चित्तौड़गढ़ तकनीकी मुख्य समाचार राज्य समाचार

जिला कलेक्टर ने फसल बीमा रथ को किया रवाना

चित्तोडगढ । जिला कलेक्टर  अरविन्द कुमार पोसवाल ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय से 06 फसल बीमा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिले के लिए हैं ये रथ 15 से 25 दिसंबर तक जिले की प्रत्येक तहसील में जाकर किसानो को प्रधानमंत्री किसान बीमा योजना के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे ।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा की प्राकृतिक आपदा की स्थिति में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना बहुत ज्यादा लाभदायक सिद्ध होती है, लेकिन कई बार जानकारी के आभाव में किसान इस योजना का लाभ नहीं उठा पाते हैं। इसी उद्देश्य से इस रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा हैं। फसल बीमा के साथ ही ये रथ किसानो को चिरंजीवी योजना के बारे में भी जागरूक करेंगे। इस हेतु चिरंजीवी योजना के भी पोटर फ्लेक्स रथ में लगाए गए हैं। सरकार ने आपदा की स्थिति में किसानो की मदद के लिए में टोल फ्री नंबर जारी किये गए हैं, जहा वो 72 घंटे में नुकसान की जानकारी दे सकते हैं। इसके अलावा 07 दिवस के भीतर लिखित में भी कृषि सुपरवाइजर को फसल खराबे की जानकारी दी जा सकती हैं ।

उप निदेशक कृषि (विस्तार) डॉ. शंकर लाल जाट ने बताया की सरकार की तरफ से जिले के लिए 06 फसल बीमा रथ भेजे गए हैं । किसानो को फसल बीमा सम्बंधित मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए प्रत्येक रथ के साथ कृषि विभाग के अधिकारी रहेंगे। इस अवसर पर कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version