
आज दिनांक 18 मार्च 2023 को जल जीवन मिशन के तहत जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग चित्तौड़गढ़ एवं मायाजन विकास सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वधान में ग्राम पंचायत रावतपुरा के गौडो का खेड़ा गांव में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा गांव में जन जागरूकता रैली निकालते हुए ग्रामीणों को ” हर घर नल हर घर जल “जल ही जीवन है ,जल है तो अमृत की धारा ,जल ही जीवन का सहारा ,खुशहाली की एक ही चाबी जल की ना हो बर्बादी, हर बच्चा बूढ़ा और जवान पानी बचाकर बने महान जैसे नारों के साथ जानकारी देते हुए जागरूक किया।
रैली के पशचायत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसमें छठी, सातवीं, आठवीं के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया जल बचाओ, जल संरक्षण, बरसात के पानी को किस प्रकार बचाया जा सकता है पर चित्र बनाकर जल के महत्व का संदेश देने का प्रयास किया
प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीया प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को विभाग द्वारा प्रमाण प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया, कार्यक्रम में संस्था प्रधान, अध्यापक, अधियापिका सहित माया जन विकास सेवा संस्थान से मनोज दीक्षित कुल 70 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया
Leave feedback about this