
सचिव रवि बैरागी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य संरक्षक विधायक चन्द्रभानसिंह आक्या, नेशनल बाॅडीबिल्डर मिलिन्द अहीर थे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में बजरंग दल जिला संयोजक जगदीशचन्द्र मेनारिया, पूर्व प्रधान प्रवीणसिंह राठौड़, भाजपा नगर अध्यक्ष सागर सोनी, शोकिन मेनारिया, रितिक ओझा उपस्थित थे। मुख्य अतिथि चन्द्रभानसिंह आक्या ने विजेताओं को आगामी स्टेट प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करने पर बधाई दी
प्रतियोगिता में वुमेन केटेगरी सब जुनियर में 0-43 किग्रा में खुशी कीर, 43-47 में शिवानी कुमावत, 69-76 में दिव्या कुमावत, जूनियर केटेगरी में 47-52 में खुशबु कीर, 52-57 में सोनाली कीर, 57-63 में रूपल जैन, 63-69 ट्विंकल कुमावत, 69-76 में निलिक्षा छीपा, 76-84 में निशान्त खानम, सीनियर केटेगरी के 0-43 में चंचल कीर ने गोल्ड जीता। 47-52 में शिवानी कुमावत गोल्ड, रितु पगारिया सिल्वर, 52-57 में सोनाली कीर गोल्ड, सरिता चैहान सिल्वर, कोमल शिशोदिया कांस्य, 57-63 में सोनू नायक ने गोल्ड, 63-69 में ट्विंकल कुमावत गोल्ड, 76-84 में सुरभि वैष्णव गोल्ड, मास्टर केटेगरी 69-74 में माया कुमारी जोशी गोल्ड, ओवर आल स्ट्रोंग वुमन का खिताब सब जुनियर में शिवानी कुमावत, जुनियर में ट्विंकल कुमावत, सीनियर में सुरभि वैष्णव, मास्टर में माया कुमारी जोशी ने जीता
इसी प्रकार पुरुष वर्ग सब जुनियर केटेगरी में 0-53 में अक्षत बिलोची गोल्ड, देवकिशन मेहर सिल्वर, रिशित खेरारू कांस्य, 53-59 में हर्षित चैधरी गोल्ड, अर्जुन कीर सिल्वर, विकास कुशवाह कांस्य, 59-66 में प्रकाश जाट गोल्ड, सत्यनारायण गुर्जर सिल्वर, माहीन खेरारू कांस्य, 66-74 में ईशान अली गोल्ड, विशाल रेगर सिल्वर, दीपक बैरवा कांस्य, 74-83 में जुनेद खान गोल्ड, भरत कीर सिल्वर, 83-93 में सुखी सिंह गोल्ड, 93-105 में सौरभ सिंधी गोल्ड, जुनियर केटेगरी 0-53 में हीरालाल पंडित गोल्ड, खुर्शीद खान सिल्वर, महेश प्रजापत कांस्य, 53-59 में शिवलाल रेगर गोल्ड, पुष्पेन्द्र हरिजन सिल्वर, हरिश सालवी कांस्य, 59-66 में शिवलाल भोई गोल्ड, पवन माली सिल्वर, बलराम पाटीदार कांस्य, 66-74 में रोहित कुमार हरिजन गोल्ड, रोहित कीर सिल्वर, दीपक जाट कांस्य, 74-83 यश मराठा गोल्ड, चन्द्रप्रकाश सिल्वर, लोकेश वैष्णव कांस्य, 83-93 विरेन्द्र गवारिया गोल्ड, कन्हैयालाल वैष्णव सिल्वर, 120 प्लस में दीपक कुमार कीर ने गोल्ड जीता। सीनियर 0-59 में रवि वैष्णव गोल्ड, पुष्पेन्द्र हरिजन सिल्वर, रवि शर्मा कांस्य, 59-66 में रंजीत कुमार राॅय गोल्ड, शिवलाल भोई सिल्वर, पप्पुलाल रेगर कांस्य, 66-74 में मुबारिक हुसैन गोल्ड, सद्दाम हुसैन सिल्वर, अविनाश सोनी कांस्य, 74-83 में सांवरिया लाल कीर गोल्ड, यश मराठा सिल्वर, उस्मान बेग मिर्जा कांस्य, 83-93 में मोनू पठान गोल्ड, 93-105 में मुकेश नाथ गोल्ड, 105-120 में खुशवंत लखानी गोल्ड, 120 प्लस में दीपक कुमार कीर ने गोल्ड, मास्टर केटेगरी 66-74 ललित कुमार तेली गोल्ड, 74-83 अजयराज जयसवाल गोल्ड, 83-93 दिलीप कुमार टेलर गोल्ड जीता। ओवर आॅल स्ट्रोंग मेन का सब जुनियर में सौरभ सिंधी, जुनियर में यश मराठा, सीनियर में मोनू पठान, मास्टर ललित कुमार तेली ने जीता
अध्यक्ष मुकेश नाहटा, चेयरमेन रवि विराणी, ट्रेजरर दिलीप कुमार टेलर वाईस प्रेसीडेंट रामनरेश गाडरी, संदीप पंवार, अनिल वैष्णव, हिमांशु यादव, ज्योइंट सेक्रेटरी ललित कुमार तेली, शिवलाल भोई, सुमित मराठा, योगेश धोबी, नयन रायका, दीपक ओझा, सदस्य सुरेश कीर, विजय सिंह राठौड़, मयंक सोनी, मनीष सुरलिया, रंजीत राॅय, यश मराठा आदि का सहयोग रहा।
Leave feedback about this