September 22, 2023
Chicago 12, Melborne City, USA
खेल चित्तौड़गढ़ मुख्य समाचार

चित्तौड़गढ़:-नरेन्द्र गुर्जर बने प्रताप कुमार अगले ही दिन प्रताप केसरी

महाराणा प्रताप जयंती पर विभिन्न स्थानों पर हुई कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में बालाजी कुश्ती एवं जुड़ो प्रशिक्षण संस्थान के पहलवानों ने खिताब जीते।
बालाजी व्यायामशाला संरक्षक विष्णु शर्मा ने बताया कि महाराणा प्रताप जयंती पर दो दिवसीय कुश्ती दंगल नगर परिषद एवं जिला कुश्ती संघ के संयुक्त तत्वावधान में शहर के गोदा बादल स्टेडियम में आयोजित हुआ जिसमें बालाजी कुश्ती प्रशिक्षण संस्थान के नरेन्द्र गुर्जर पहलवान ने चित्तौड़गढ़-प्रतापगढ़ केसरी का खिताब जीता। जीतने पर दंगल समिति की ओर से 11 हजार रूपये नगद, गुर्ज एवं प्रताप केसरी का पट्टा पहना कर सम्मानित किया। इसी प्रकार व्यायामशाला के ही राहुल गुर्जर पहलवान ने चित्तौड़गढ़-प्रतापगढ़ प्रताप कुमार का खिताब जीता जिसमें दंगल समिति की ओर से पहलवान राहुल गुर्जर को 7 हजार नगद, गुर्ज व प्रताप कुमार का पट्टा पहना कर सम्मानित किया। इसी क्रम में चित्तौड़गढ़-प्रतापगढ़ पन्नाधाय केसरी का टाईटल व्यायामशाला की बालिका पहलवान लक्ष्मी गुर्जर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। दंगल समिति की ओर से पहलवान लक्ष्मी गुर्जर को 5 हजार रुपये नगर और ट्राफी देकर सम्मानित किया। वजन वर्ग के 40 किग्रा में बालकिशन प्रथम, 45 किग्रा में देवीसिंह प्रािम, 50 किग्रा रणवीर द्वितीय, देवीलाल तृतीय, 55 किग्रा में हिमांशु प्रथम रहे।
व्यायामशाला के संचालक कमलेश गुर्जर ने बताया कि इसी प्रकार महावीर व्यायामशाला में भी चित्तौड़गढ़-प्रतापगढ़ कुमार का खिताब बालाजी व्यायामशाला के नरेन्द्र गुर्जर ने जीता जिसको नकद राशि 3500 रुपये व गुर्ज से सम्मानित किया। 43 किग्रा में बालकिशन भाण्ड प्रथम, 50 किग्रा में किशोर देवीसिंह तृतीय रहे। 49 किग्रा में सुनिल तृतीय, 57 किग्रा में हिमांशु प्रथम, 65 किग्रा में अभयसिंह प्रथम, राहुल गुर्जर द्वितीय रहे।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video

X