पुलिस थाना कोतवाली में एक रिपोर्ट प्रार्थी गोविन्दसिंह ने जनवरी 2011 को पेश की कि हंगामा डाट कॉम का प्रार्थी अधिकृत है। शहर में काफी नकली सीडी-डीवीडी एमपी-3 इत्यादि बिक रहे हैं जिससे कंपनी को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। चित्तौड़गढ़ में अप्सरा टॉकीज के सामने सपना म्युजिक सेंटर पर अवैध बिक्री की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर माल जप्त कर पारसोली थाने के डेकड़ी खेड़ा निवासी प्रहलाद मीणा पिता भैरूलाल मीणा के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। अधिवक्ता रतन कुमावत, खूमराज कुमावत ने ठोस पैरवी कर दस्तावेजी साक्ष्य प्रस्तुत किये। न्यायालय अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 1 चित्तौडगढ़ के पीठासीन अधिकारी इन्द्रसिंह मीणा ने अधिवक्ताओं की तर्कों से सहमत होते हुए प्रहलाद मीणा को दोषमुक्त करार दिया।
चित्तौड़गढ़
मुख्य समाचार
चित्तौड़गढ़:-नकली सीडी-डीवीडी का आरोपी दोषमुक्त
- by admin
- June 1, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 41 Views
- 4 months ago

Leave feedback about this