September 22, 2023
Chicago 12, Melborne City, USA
चित्तौड़गढ़ मुख्य समाचार

चित्तौड़गढ़:-कुमावत समाज के चारभुजानाथ मंदिर का किया शिलान्यास

श्री कुमावत विकास एवं सेवा संस्थान के तत्वावधान में निर्माणाधीन श्री चारभुजा कुमावत छात्रावास परिसर में भगवान श्री चारभुजानाथ मंदिर का शिलान्यास गुरुवार को शुभ मुहुर्त में किया गया।
संस्थान सचिव पूर्व पार्षद राजकुमार कुमावत के अनुसार गुरुवार को गांधीनगर स्थित निर्माणाधीन श्री चारभुजा कुमावत समाज छात्रावास परिसर में समाज के भामाशाह, समाजसेवी, काॅन्ट्रेक्टर सुरेशचन्द्र साड़ीवाल ने अपने माता-पिता स्व. श्रीमती सावित्री देवी-स्व. श्री पन्नालाल साड़ीवाल की पुण्य स्मृति में श्री चारभुजानाथ मंदिर का शुभ मुर्हुत में आधारशिला रख शिलान्यास किया गया। इस दौरान सादा समारोह आयोजित कर संस्थान द्वारा निर्माणाधीन छात्रावास की विस्तृत जानकारी दिये जाने के साथ ही समाज के प्रबुद्धजनों ने कार्य की प्रगति का अवलोकन किया। शिलान्यास आयोजन के दौरान दुर्ग स्थित कालिका माता मंदिर महंत रामनारायण पुरी का आशीवर्चन एवं सानिध्य समाजजनों को मिला।

इस दौरान संस्थान अध्यक्ष बालचंद गेंदर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवलाल अडाणिया, उपाध्यक्ष किशनलाल धनेरिया, पूर्व अध्यक्ष रमेशचन्द्र खन्ना, रोडूलाल कड़वाल, हरिप्रसाद, बंशीधर दमीवाल, इन्द्रमल सिंघलवाल, शंकरलाल ओस्तवाल, नारायणलाल, जगदीश राजोरा, डाॅ. सुरेशचन्द्र सिन्धू, भंवरलाल सुरलिया, घनश्याम, मदनलाल खनारिया, नानालाल खण्डारिया, सुन्दरलाल, लक्ष्मीलाल चंगेरिया, डीएल गमेरिया, रितेश नाहर, बरदीचन्द, मनोहर लाडना, शांतिलाल, प्रकाश धनेरिया, गिरीश अडाणिया, नारायणलाल कड़वाल, रमेशचन्द्र डूंगरवाल, ओमप्रकाश गेंदर, रामेश्वरलाल नाहर सहित संस्थान के पदाधिकारी, सदस्य, समाजजन उपस्थित रहे। आभार संस्थान अध्यक्ष बालचंद गेंदर ने व्यक्त किया।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video

X