गरुड़ एक्सप्रेस Blog चित्तौड़गढ़ चित्तौड़गढ़:- (कपासन) रूपाखेड़ी मोड़ पर रात्रि में अल्टो कार में पुलिस द्वारा जब्त किये 3.10 लाख रुपये, 3 तस्करो को धर दबोचा
चित्तौड़गढ़ मुख्य समाचार व्यापार

चित्तौड़गढ़:- (कपासन) रूपाखेड़ी मोड़ पर रात्रि में अल्टो कार में पुलिस द्वारा जब्त किये 3.10 लाख रुपये, 3 तस्करो को धर दबोचा

कपासन पुलिस ने रूपाखेड़ी मोड़ पर रात्रि में अल्टो कार से 3 लाख 10 हज़ार रुपये जब्त किये एवं NDPS एक्ट के तहत 3 तस्करो को पकड़ लिया, थानाधिकारी गजेंद्र सिंह के अनुसार गत रात्रि लोकल एवं स्पैशल एक्ट की कारवाही के दौरान मय जाप्ता गश्त करते हुए हथियाना से सुरपुर रोड तिराहे पर पहुंच नाकाबंदी शुरू की, इसी दौरान सुरपुर की और से एक आल्टो कार आ रही थी जिसे रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक द्वारा कार को तेज गति से ले जाने से वह हथियाना से रूपाखेड़ी होते हुए कपासन की तरफ जा पहुंचा, पुलिस ने कार का पीछा करते हुए रूपाखेड़ी मोड़ पर उसे घेरा देकर पकड़ लिया, नाम पता पूछने पर उसने भदेसर थाना सोनियाणा निवासी रोशन पिता भैरु लाल जाट, एवं सामने की सीट पे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम जोधपुर अंतर्गत बिलाड़ा थानाक्षेत्र के तिलवासनी निवासी सुरेंद्र पिता ओपा राम विश्नोई व् पीछे की सीट पे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम जोधपुर के तिवाड़ थानाक्षेत्र के कोसना निवासी दिलीप पिता शिव लाल विश्नोई होना बताया, पकड़े गए तीनो व्यक्तियों को कार को तेज गति से भगाने के बारे में पूछा गया मगर संतोषप्रद जवाब नहीं मिला, पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली तो रोशन की जेब से बारह हज़ार रुपये, सुरेंद्र विश्नोई की जेब से 2 लाख 79 हज़ार रूपये कुल 3 लाख 10 हज़ार रूपये पाए गए, संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर तीनो के मोबाइल लेकर पॉसवर्ड पूछकर जब खोला गया तो सुरेंद्र द्वारा हिडन एप्प से रोशन लाल से ऑडियो चेट व व्हाट्स अप्प पे डोडा चुरा खरीदी की बात सामने आयी, वही फ़ोन पे से रोशन लाल को 1 लाख से अधिक की राशि की लेनदेन भी सामने आयी, पुलिस ने अफीम डोडा चुरा और मादक पदार्थो की लेनदेन व मादक पदार्थो के व्यापर को देखते हुए जुर्म धरा 8/28 व 8/30 NDPS एक्ट के तहत दंडनीय अपराध होने से नगद रूपये 3 लाख 10 हज़ार जप्त कर कार उक्त तीनो रोशन लाल, सुरेंद्र कुमार व दिलीप कुमार विश्नोई को NDPS एक्ट में गिरफ्तार कर प्रकरण पंजीकृत करते हुए मामले का अग्रिम अनुसन्धान उच्चाधिकारी के निर्देश पर राशमी थानाधिकारी प्रेम सिंह के जिम्मे कर दिया गया

Exit mobile version