
आज 1 जून को पहुँचेगे शंकराचार्य जी निर्माणाधीन बद्रीनाथ धाम मंदिर नगरी और 2 जून को प्रातः दर्शन 7 बजे 12 बजे धर्मसभा एवं पत्रकार वार्ता व उसके बाद चित्तौड़ दुर्ग मीरा मंदिर, काली माता मंदिर, बाण माता मंदिर दर्शन करके पुनः बद्रीनाथ मंदिर नगरी में रात्रि निवास करके 3 जून को प्रातः 7 बजे आगे की यात्रा शुरू करेंगे जो भी भक्त दर्शनलाभ लेना चाहे अधिक से अधिक संख्या में दर्शन के लिए निर्माणाधीन बद्रीनाथ मंदिर धोड़िया नगरी चित्तौड़गढ़ पहुँचे,
शंकराचार्य भगवान की मेवाड़ धर्म प्रमुख श्री श्री रोहित गोपाल जी सूत जी महाराज के साथ मेवाड़ धर्म यात्रा प्रारंभ हुई श्रीनाथ जी में मदन पालीवाल मिराज ग्रुप के मालिक के यहाँ रात्रि विश्राम किया श्रीनाथ भगवान के दर्शन के बाद एकलिंग भगवान के दर्शन करते हुए पहुँचे सिटी पैलेस उदयपुर जिसमें ज्योतिषपीठाधिश्वर अदिगुरु श्री शंकराचार्य स्वामी अविमुखतेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज का भव्य स्वागत मेवाड़ प्रिंस लक्ष्यराज सिंह एवं उनके परिवार के द्वारा किया गया उसके बाद प्रातः 7 बजे अमरक महादेव मंदिर दर्शन के बाद हेमंत पेरीवाल मयूर आर्ट गैलरी के मालिक के निज निवास पे पादुका पूजन किया गया उसके बाद सवारियाँ मंदिर दर्शन के बाद पहुँचेगे निर्माणाधीन बद्रीनाथ मंदिर धोड़िया नगरी चित्तौड़गढ़
Leave feedback about this