
सांसद CP जोशी ने जानकारी दी की PM नरेंद्र मोदी की पालना पर फिट इंडिया खेलो इंडिया जैसे अनेक खेल PM नरेंद्र मोदी द्वाराआयोजित किये गए इसी सन्दर्भ में चित्तौडग़ढ़ में सांसद खेलकूद का आयोजन हुआ जिसमे क्रिकेट ,कब्बडी जैसी प्रतियोगता रखी गई जिनमे कई पंचायत टीमों ने भी भाग लिया उनमे से विजेता एवं उपविजेता टीमों का एक विशाल महाकुम्भ होने वाला है ,इनके अलावा भी प्रत्येक विधानसभा से बालीवॉल एवं क्रिकेट , बैडमिंटन ,बास्केटबाल जैसे खेलो को प्रोत्साहन देने के लिए बुलाया जा रहा है चित्तौडग़ढ़ में 9 जनवरी को प्रातः 8 बजे इंदिरा गाँधी स्टेडियम चित्तौडग़ढ़ में देश के खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के हाथो इस खेल महोत्सव का शुभारम्भ होगा
Leave feedback about this