
चित्तौड़गढ़ 17 मार्च हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी रंगतेरस पर सेन क्षोर वेलफेयर सोसायटी, चित्तौड़गढ़ के तत्वावधान में रविवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। रंगतेरस को होली मिलन का यह कार्यक्रम बूंदी रोड़ स्थित खाकी जी की कुई पर रविवार को प्रातः 9 बजे आयोजित होगा। सेन क्षोर के समस्त सम्मानजनो से इस होली मिलन समारोह में अपनी भागीदारी निभाने की अपील की।
Leave feedback about this