March 30, 2023
Chicago 12, Melborne City, USA
चित्तौड़गढ़ मुख्य समाचार शिक्षा

चित्तौडग़ढ़:- राउप्रावि ठुकरावा का विदाई एवं आशीर्वाद समारोह सम्पन्न
संस्कारित बालक ही देश का भविष्य: सीबीईओ राठौड़

चित्तौड़गढ़ 17 मार्च बिगड़ते परिवेश में छात्र-छात्राओं को अच्छे संस्कार के साथ विद्यालय में शिक्षा देना शिक्षकों की महत्ती भूमिका को दर्शाता है। आज शिक्षा का भी व्यवसायीकरण हो चुका है इसे देखते हुए बालक बालिका सुसंस्कारित होकर अध्ययन करें तो ही इन्हें देश के भविष्य के रूप में देखा जा सकता है।

उक्त विचार शुक्रवार को राउप्रावि ठुकरावा में आयोजित कक्षा 8 के विदाई एवं आशीर्वाद समारोह में चित्तौड़गढ़ मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी जयारानी राठौड़ ने मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए व्यक्त किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता देवरी उपप्रधानाचार्य अशोक शर्मा ने की। विशिष्ठ अतिथि एसएमसी अध्यक्ष सूर्यपालसिंह राणावत, पूर्व अध्यक्ष शंकरलाल गुर्जर, वार्ड पंच किशनलाल गुर्जर, अध्यापक हंसराज सालवी, रिठोला से यदुवेन्द्रसिंह राव, घाघसा से निर्मला मिश्रा, जयंतीमाला पालीवाल थे। अतिथियों का स्वागत प्रधानाध्यापक रतनलाल सालवी ने किया।
कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी देवीलाल, सुमित्रा यादव, अंकूर जाट, ममता मीणा, मंजु जाट, रश्मि शर्मा सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। संचालन भूपाल सिंह रावत ने किया। अंत में आभार संस्था प्रधान ने व्यक्त किया।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video

X