गरुड़ एक्सप्रेस Blog चित्तौड़गढ़ चित्तौडग़ढ़:- थाना अकोला के चोरवडी गाँव में भोपे ने सुख शांति का झांसा देकर चुराए 1 लाख रुपये
चित्तौड़गढ़ मुख्य समाचार

चित्तौडग़ढ़:- थाना अकोला के चोरवडी गाँव में भोपे ने सुख शांति का झांसा देकर चुराए 1 लाख रुपये

गांव की महिला मंजू देवी मेनारिया द्वारा थाने में दी गयी रिपोर्ट के अनुसार 2 महीने पहले हजारी गायरी नामक एक भोपा उनके पड़ोस में आया था और अंधविश्वास स्वरुप अपने तंत्र टोटके बताने लगा कुछ समय के पश्चात् भोपा मंजू देवी के घर भी पहुंचा, अन्धविशवास के कारण उसने भोपा की खूब खातेदारी करी, मंजू देवी के पुत्र की शादी नहीं हो पा रही थी, भोपा ने घर पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा टोटका होना बताया, बाद में भोपा ने सुख-शांति एवं पुत्र विवाह का सांत्वना दिया, महिला ने उसे घर के चौक में बैठा कर उसके पुत्र को नारियल पकड़ाकर घर में घूमने को कहा , महिला और पुत्र को काम पर लगा कर भोपा उनके कमरे में घुस गया , और अलमारी का ताला तोड़कर सोने के आभूषण चुरा कर सब ठीक होने की बात कहकर वहां से चला गया, रिपोर्ट के बाद हजारी को गिरफ्तार कर किया जिसने बाद मने सब कबूल भी कर लिया

Exit mobile version