
डूंगला कस्बे में स्थित गौण कृषि उपज मंडी में शुक्रवार को कृषि जिंसों की खुली नीलामी द्वारा व्यापार प्रारंभ हुआ मंडी सचिव पंकज पारीक ने बताया कि मंडी में समस्त व्यापारियों की मौजूदगी में शुक्रवार को खुली नीलामी द्वारा कृषि जिंसों की खरीद फरोख्त का व्यापार प्रारंभ किया गया। तथा बताया कि शनिवार को भी मंडी में व्यापार प्रारंभ रहेगा। शुक्रवार को जिंसों के भाव निम्नानुसार रहे। जिसमें चना 4500 से4950, गेहूं 2000 से 2200, सरसों 4800 से 5075, मक्की 2050 से 210 0, सोयाबीन 5000 से 5175 आज के भाव रहे।

Leave feedback about this