
जौहर मेले की शोभायात्रा में चित्तौरगढ़ व बाहर से आये हुए राजपूत अतिथि इस शोभायात्रा में शामिल हुए शोभायात्रा में अनेक कृतियाँ व झांकिया शामिल हुई, शहर के मुख्य मार्गो से सजी हुई झांकिया व पारम्परिक रूप से नृत्य-गान की प्रस्तुतिया देते हुए झुलुस दुर्ग की और प्रस्थान हुआ,

किले के फतह प्रकाश महल के मैदान में जौहर श्रद्धांजलि समारोह के कार्यक्रम में जौहर कुंड में अग्निस्नान वीरांगनाओ को याद किया गया व वीरांगनाओ को श्रद्धांजलि दी गयी राजपूतो के पूर्वजो को इस अवसर पर मेवाड़ की महारानी व उनके राज परिवार का स्वागत किया गया


इस जौहर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बाहर से आये हुए अतिथियों का सम्मान व इनाम देकर सम्बोधित किया गया, चैत्र कृष्णा एकादशी को यह आयोजन चित्तौडग़ढ़ शहर में प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है, और बड़ी धूम-धाम के साथ मनाया जाता है, इसी आयोजन में आम जनता के साथ-साथ बाहर से भी बड़ी संख्या में लोग हिस्सा लेते है

Leave feedback about this