
लोहड़ी के अवसर पर हर वर्ष की भांति कल भी सिख समुदाय द्वारा लोहड़ी का आयोजन किया गया,आयोजन प्रतापनगर स्तिथ गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा के बाहर किया गया, गुरूद्वारे को लाइट डेकोरेशन से सजाया गया , जिसमे सारे सिख कम्युनिटी के लोगो ने हिस्सा लिया, आयोजन में सिख कम्युनिटी समुदाय के प्रधान हरमंत सिंह अरोड़ा उपस्तिथ रहे, कार्यक्रम का आयोजन शाम 8.30 से 9.30 प्रारंभ हुआ जिसमे सभी ने पंजाबी गानो पर जश्न और नृत्य किया, कार्यकर्त्ता में करनाल सिंह ,शम्मी अरोड़ा ,हरप्रीत सिंह सोनी , कुलविंदर सलूजा, महिपाल सलूजा आदि उपस्तिथ रहे

मकर संक्रांति के एक दिन पहले पड़ने वाला यह त्योहार यानी लोहड़ी का बहुत अधिक धार्मिक महत्व है. वैसे तो इस त्यौहार को पूरे देश में मनाया जाता है लेकिन सबसे ज्यादा पंजाब और हरियाणा में इसकी खुशी और उत्साह देखने को मिलता है. यह त्योहार विशेष रूप से किसानों को समर्पित होता है. इस दौरान खेतों में नई फसलें लहलहाने लगती है. लोहड़ी की पूजा के दिन अग्नि जलाकर उसमें गुड़, मूंगफली, रेवड़ी आदि अर्पित किया जाता है. इसके बाद परिवार और आसपास के लोग एक साथ एकत्रित होते हैं और उस अग्नि की परिक्रमा करते हैं और पारंपरिक गीत भी गाते हैं. लोहड़ी के दिन विधि विधान से पूजा करने के साथ-साथ लोग और रिश्तेदार मिलकर अग्नि के आसपास डांस करते हैं. एक तरफ जहां लड़के भांगड़ा पर नृत्य करते हैं तो वही लड़कियां और महिलाएं गिद्दा करती हैं
Leave feedback about this