
कपासन थाना क्षेत्र के गाँव धमाणा में शनिवार को प्रातः किसी बात को लेकर दो गुटों में झड़प हो गयी, सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जहा चाकूबाजी घटना में धमाणा निवासी एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे परिजनों एवं पुलिस द्वारा भूपालसागर हॉस्पिटल ले जाया गया जहाँ चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया, वही चाकूबाजी की घटना के बाद धमाणा निवासी रज्जाक मोहम्मद की मौत की सुचना से बड़ी संख्या में समुदाय के लोग भूपालसागर हॉस्पिटल पहुंचे जहा शव को कपासन अस्पताल पोस्मार्टम करवाने एवं मृतक के परिवारजन को मुआवजा दिलवाने की मांग को लेकर अड़ गए, घटना में मृतक के पुत्र यासीन जो घायल अवस्था में था उसका भूपालसागर हॉस्पिटल में उपचार किया गया, वही एक और अन्य घायल शिव लाल माली को कपासन में उपचार के बाद उदयपु रेफर कर दिया गया, मामले की गम्भीरता को देखते हुए कपासन एस डी एम विनोद कुमार चौधरी डिप्टी एस पी गीता चौधरी सहित पुलिस बल भूपालसागर हॉस्पिटल पहुंचा जहा मृतक के परिवार से समझाइश के बारे में बातचीत की गयी, समझाइश के बाद पोस्मार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया, मृतक के पुत्र यासीन मोहम्मद की रिपोर्ट पर पुलिस ने 5 युवको को नामजद किया है, जहा पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गयी है, वही क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला मुख्यालय से बड़ी संख्या में पुलिस सुरक्षा बल कपासन उपखण्ड मुख्यालय मे तैनात किया गया है, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए अलग-अलग टीमें बनाकर भेज दी है
Leave feedback about this