हिंदू व हिंदुस्तान को बचाना है तो गौ माता की रक्षा करें

श्रीमद् भागवत कथा में पहुंची कानोड़ की बेटी साध्वी का हुआ भव्य स्वागत
डूंगला। निकटवर्ती चक्र भवानी शक्तिपीठ नवम पाटोत्सव को लेकर चल रही श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन रात्रि में एक दिवस की कथा के लिए पहुंची साध्वी निष्ठा गोपाल ने पंडाल में मौजूद अपार जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि जिस देश में हम हैं वहां आज हजारों को माताओं का कत्ल हो रहा है जिसके जिम्मेदार हम हिंदू ही हैं । देश की आजादी के बाद आज मात्र चार करोड़ गोवंश बचा है, जिसको मां मानकर पूजा जाता था आज दुर्भाग्य देश का 80 हजार गों माताएं रोज कट रही है । जिस गौ माता को हम दूध दूहने के बाद छोड़ रहे हैं , वह गौ माता कत्लखाने जा रही है ।

आज हमें महाराणा प्रताप बनकर गौ माता की रक्षा के लिए आगे आना होगा हम हिंदू गौ माता को नहीं बचा पाए तो क्या कोई पाकिस्तान से आकर गौ माता की रक्षा करेगा । हिंदू और हिंदुस्तान को बचाना है तो गौ माता की रक्षा करना होगा , गौमाता नहीं बची तो न तो देश बचेगा न हीं धर्म । सीर पर चोटिया समाप्त होने लगी है और आने वाला समय मैं यही हालात रहे तो हमें सफेद टोपिया पहननी पड़ेगी । आज सनातन संस्कृति पर जिस तरह के प्रहार विधर्मियो द्वारा किए जा रहे हैं वह बहुत ही निंदनीय है हमारे पवित्र ग्रंथ रामचरितमानस को गलत बताकर जलाया जा रहा है ऐसे समाज विरोधी तंत्र के खिलाफ हर हिंदू को आवाज उठाना होगा वरना यह लाल-पीली साड़ियां तक देखने को नहीं मिलेगी । साध्वी निष्ठा गोपाल ने लोगों को सीख देते हुए कहा कि हर हिंदू अपने घर में एक गौ माता का पालन करें या गो व्रत धारण कर गौशाला की गौ माताओं को गोद लेकर उनकी सेवा करें । भगवान कृष्ण व गौ माताओं के अटूट प्रेम की कथा का वर्णन करते हुए साध्वी निष्ठा गोपाल ने कहा कि भगवान कृष्ण गौ माताओं से इतना प्रेम करते थे कि 12 वर्ष तक नंगे पांव त्रिलोकी के नाथ ने गौ माताओं की सेवा की । आज हम भारतीय संस्कृति को भूलते जा रहे हैं रसोई घर में भी जूते पहन कर जाना हमारी परंपरा बन गई है ।

कानोड़ की बेटी साध्वी का हुआ भव्य स्वागत
एक दिन के प्रवास पर श्रीमद् भागवत कथा में पहुंची कानोंड़ की बेटी साध्वी निष्ठा गोपाल सरस्वती का मंदिर मंडल सहित ग्रामीणों द्वारा मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर भव्य स्वागत किया गया । साध्वी निष्ठा गोपाल सरस्वती शिक्षा नगरी कानोड़ में जन्म लेकर पूरे देश भर में गौ माता की कथाओं का आयोजन कर अलख जगा रही है, निशुल्क निस्वार्थ भाव से कथा कर धर्म जागरण का प्रयास कर रही साध्वी को पुष्प वर्षा व ढोल नगाड़ों के साथ पंडाल में लाया गया । मंदिर मंडल के अध्यक्ष मदनलाल मेनारिया, उपाध्यक्ष गोकुल माली, मंत्री रवि श्रीमाली , कोषाध्यक्ष हीरालाल गायरी, उप मंत्री राजेश जोशी सहित ग्रामवासी मौजूद रहे ।
Leave feedback about this