
पाकिस्तान में सभी संघीय मंत्रियो और सरकारी कार्यालयों में व्यय में 15 फीसदी की कमी करने और भत्ते, लग्ज़री केयर वेतन और विदेश यात्राओं और बिज़नेस क्लास यात्रा को छोड़ने का निर्देश दिया गया था,
पाकिस्तान भले ही आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा हो, लेकिन वहां के मंत्रियो को इससे कोई फर्क नहीं पड रहा है, वहीँ शहबाज़ शरीफ ने सुधार हेतु कई कदम उठाये है, इसी के तहत मंत्रियो से भी सरकारी गाड़िया वापस करने का आदेश दिया था,

सरकार ने केबिनेट सदस्यों और अन्य अधिकारियो को आदेश दिए थे की जल्द ही लग्ज़री वाहनों को लौटा दिया जाए, किन्तु अभी तक आधे से ज्यादा वाहनों को अभी तक नहीं लौटाया गया वरिष्ठ अधिकारी अभी तक एसयूवी और सेडान कारों का उपयोग कर रहे है
पाकिस्तान वित्त मंत्री इशाक डार की अध्यक्षता की एक बैठक में यह बताया गया की 30 लग्जरी वाहनों में से 14 की केबिनेट सदस्यो को लौटा दिया था, लेकिन 16 लग्जरी वाहनों का अभी भी उपभोग हो रहा है
Leave feedback about this